![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भभौरा सिवान में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला. उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कटने के निशान मौजूद थे.
ऐसी चर्चा है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी थी और शव भभौरा सिवान में लाकर फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के लिए आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.