सुरेमनपुर में अज्ञात महिला तीर्थयात्री की ट्रेन से कट कर मौत

बैरिया(बलिया)। बोलबम से आ रही करीब 45 वर्षिय अधेड़ महिला शनिवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन के चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला छपरा से इन्टरसिटी पकड़ी थी. उसकी नींद लग गयी. अचानक नीद खुली तो सुरेमनपुर में उतरने लगी. तब तक ट्रेन चल दी और महिला ट्रेन के चपेट में आ गयी. महिला का गर्दन अलग हो चुका है. सुरेमनपुर प्लेटफार्म नम्बर पर अंदर फिसल कर महिला चली गयी थी. महिला के पास जसीडीह से छपरा तक का टिकट व बाबा धाम का प्रसाद एक झोला में मिला है. महिला गेरुआ बस्त्र पहनी हुई है. सुरेमनपुर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय ले गयी. अभी तक शव की पहचान नही हो सका है. ट्रेन में सफर करने वाले लोगो की माने तो महिला किसी दूसरे रूट की ट्रेन के विषय मे पूछ रही थी. जब उसे पता चला तब उक्त महिला सुरेमनपुर में उतरने का प्रयास कर रही थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’