केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की तैयारियों का लिया जायजा

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने चितबड़ागांव में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के शुरुआत के संबंध में क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य आगामी 27 फरवरी को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेना था. मंत्री श्री गडकरी इस दिन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे.

जिलाधिकारी ने मंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड के उतरने, साथ ही मंच के निर्माण और पार्किंग की व्यवस्था देखी. बताते चलें कि अनौपचारिक रूप से सूचना मिली है कि इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन जनपद में होने वाला है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ,मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह के अतिरिक्त, चितबड़ागांव के ईओ अनिल कुमार उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’