अनियंत्रित कार बाइकर्स को धक्का देते हुए गुमटी से टकराई, दो घायल

सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय चट्टी पर बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित कार ने एक बाईक को धक्का मार कर गुमटी तोड़ते हुये दिवाल से जा टकराई. इस हादसा में बाईक सवार दो लोग घायल हो गए.
खड़सरा निवासी विश्वजीत पाठक व पचखोरा निवासी शिवजी यादव एक ही बाईक से अपने गाँव से बलिया की तरफ जा रहे थे. सुखपुरा प्रावि न. दो के पास सड़क के बाएं तरफ पटरी से नीचे एक स्वीफ्ट गाड़ी खड़ी थी. चालक गाड़ी सड़क पर चढ़ा रहा था. पटरी न होने के वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाईक में धक्का मारते हुए अजीज अहमद के गुमटी को तोड़ते हुए बगल के दिवाल से जा टकराई. इस हादसे मे बाईक सवार दोनों लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय लोगों की मदद से एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया. यह भी संयोग अच्छा रहा कि गुमटी मे सैलून की दुकान चलता है. कुछ ही समय पहले नाई अपनी दुकान बन्द कर किसी काम से चला गया था. इसी बीच यह घटना हो गयी. अगर दुकान खुली रहती तो किसी बड़ी घटना से इन्कार नही किया जा सकता. लोगो का कहना है कि सड़क के किनारे पटरी नही होने से ऐसे हादसे आये दिन हुआ करता है .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’