सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला मिल्की (उत्तरी) निवासी चौधरी श्रीकांत सिंह के पुत्र उमेश कुमार यादव ने नेट (जेआरएफ) परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता व इलाके का मान बढ़ाया है. इनके पिता संप्रति प्रधान डाकघर बलिया में डिप्टी पोस्टमास्टर के पद पर सेवारत है. बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम एवं भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र उमेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही गुरु डॉ.उदय पासवान को दिया है. यूजीसी द्वारा संचालित इसी वर्ष 22 जनवरी को संपन्न इस परीक्षा में देश में कुल 102 छात्रों का चयन हुआ है.