रसड़ा (बलिया)| विधायक उमाशंकर सिंह के जन्मदिन पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में केक काटकर समर्थकों ने उनकी लम्बी उम्र की कामना की. विधायक श्री सिंह के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों द्वारा सुबह से ही बधाई देने का तांता लगा रहा, जो देर शाम तक जारी रहा.
शुभ चिन्तकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री सिंह को जननायक, दानवीर, युग पुरुष की उपाधि देकर जगह जगह पर केक काटकर मिष्ठान वितरित कर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की. अनेक जगहों पर कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों के कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह ने स्वयं केक काटकर समर्थकों संग अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, नगरा प्रमुख अनिल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, मुकेश सिंह, पिंकी सिंह, रविन्द्र गुप्ता, सचिन्द्र सिंह, हरी सिंह, आईडी मिश्र, तनवीर अहमद, राजेश जायसवाल, मुन्ना भाई, मनोज राजभर, अर्जुन जायसवाल ने बधाई दी.