

सुखपुरा (बलिया)।कस्बे के निवासी कई संस्थाओं के संस्थापक स्व०उमाशंकर सिंह की तीसरी पुण्य तिथि संत यति नाथ बाबा मन्दिर प्रांगण मे बुधवार को मनाई गई.
इसे भी पढ़ें – निखिल मऊ के डीएम, हर्षिता नहीं आएंगी बलिया
स्मृति समारोह में शामिल लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया. गोष्ठी मे शामिल वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की. इस मौके पर केतकी सिंह, रविन्द्र सिंह, बरमेश्वर पांडेय, रमाशंकर सिंह, अमितपाल सिंह, मनिष सिंह आदि लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – चोरी का मास्टर माइंड सिपाही! पुलिस की बोलती बंद