दियरांचल में पहुंचा उज्ज्वला का प्रकाश, 21 को मिला योजना का लाभ

हर हर महादेव एचपी गैस सेन्टर गोपालनगर में खुलने से दियरांचलवासियों में हर्ष, 150 लोगों ने लिए कनेक्शन

बैरिया(बलिया)। घाघरा तटवर्ती दूर दियरांचल में भी उज्ज्वला योजना का प्रकाश पहुंच गया है. सोमवार को नव स्थापित हर हर महादेव एचपी गैस सेन्टर गोपालनगर में 21 लाभार्थियों में गोपालनगर के प्रधान प्रदीप यादव, शिवाल प्रधान हेमनाथ यादव, मानगढ प्रधान सोनबरसी देवी तथा एजेंसी संचालक मनोज सिंह के हाथों 21 महिलाओं में गैस कनेक्शन वितरित किया गया.
बता दें कि बाजारी क्षेत्र से बहुत दूर घाघरा तटवर्ती दियरांचल में गोपालनगर, मानगढ, बशिष्ठनगर व शिवाल मठिया आदि ग्राम पंचायते हैं . विकास के मामले में यह इलाका पिछड़ा गिना जाता है. गत 15 अगस्त को यहां हर हर महादेव एचपी गैस एजेंसी की शुरुआत हुई। संचालक मनोज सिंह ने बताया कि अबतक उज्ज्वला योजना को लेकर लगभग 150 लोगों का कनेक्शन हो चुका है। बताए कि शीघ्र ही हम डोर टू डोर सिलिन्डर पहुंचवाने लगेगे।
नया कनेक्शन पाकर महिलाएं बहुत खुश हुई। रिंकू देवी, विद्या देवो, रेनू , फुलिया आदि के कहना था कि अब हमें आराम मिलेगा और घर वालों को दूर जाकर गैस सिलिंडर लाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’