उभांव पुलिस व स्वाट टीम ने लूट गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

बलिया। प्रभारी निरीक्षक उभांव व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम ने एक लूट गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उभांव व प्रभारी स्वाट टीम हल्दीरामपुर पहुंचकर चेकिंग शुरु कर दी. इस बीच सामने से आ रही सीडी डीलक्स को रोक कर चेक किया गया, लेकिन कागजात दिखाने में बाइक सवार असफल रहे.
अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने पत्र-प्रतिनिधियों से बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों ने गाड़ी को उभांव थाना क्षेत्र से 19 मार्च को लुटे है. तलाशी ली गयी तो उनके पास मनियर थाना क्षेत्र से 22 मार्च को लूटा हुआ 1 मोबाइल व 1450 रुपया नगद बरामद हुआ. अमन सिंह के पास से 1 तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में अभियुक्त सोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी चनाडीह थाना गड़वार बलिया, सूरज सिंह उर्फ राजा पुत्र उमेश सिंह निवासी अकडही थाना गड़वार बलिया, अमन सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी रतसड़ कला बलिया को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना उभांव पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’