रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के दुगाई गांव के समीप मंगलवार की रात बाइक असन्तुलित होकर पलट गयी. बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां एक युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
कोतवाली क्षेत्र के सरया निवासी हरेन्द्र (40 वर्ष) तथा डेहरी निवासी राजू (40 वर्ष) बाइक से प्रधानपुर से आ रहे थे. इसी दौरान दुगाई पास बाइक असन्तुलित होकर पलट गयी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. इनमें हरेन्द्र की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.