अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ दो युवकगिरफ्तार

रेवती, बलिया. रेवती पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 200 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, नौसादर, यूरिया, नमक, फिटकरी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह एवं गोपाल नगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त मय हमराह आरक्षी सूरज यादव, आशीष यादव, संतराज यादव, संजीव पटेल गश्त के दौरान क्षेत्र में मामूर थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रेवती थाना क्षेत्र के खरिका (भाखर) गांव के समीप स्थित बुझावन बाबा स्थान के निकट दो युवक जरकिन में अवैध शराब लिए बैठे हुए हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की घेराबंदी कर लिय.पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने प्लास्टिक के दस जर्कीन से दो सौ‌ लीटर अवैध कच्ची शराब, प्लास्टिक के छोले से 12 सौ ग्राम यूरिया, आठ सौ ग्राम फिटकरी, बारह सौ ग्राम नौसादर तथा सोलह सौ ग्राम नमक बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’