शिवरामपुर ढाले के पास कार्बाइन व राइफल समेत दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

बलिया। शिवरामपुर ढाले के पास स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय व थानाध्यक्ष दुबहड़ विनीत राय व उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को कार्बाइन और राइफल समेत गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया. 

सीओ सिटी केसी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग बिहार से असलहे खरीद कर लाए हैं. वे शिवरामपुर ढाले के पास बोरे में लेकर उसे कहीं बेचने की फिराक में है. इस सूचना पर एक्शन में आई पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर राजेश कुमार ठाकुर उर्फ टनटन निवासी सहोदरा, बलिया कोतवाली और राहुल राय पुत्र धर्मेंद्र राय निवासी गोपालपुर सहोदरा बलिया कोतवाली को असलहों समेत दबोच लिया. 

राजेश के पास एक देसी काबाईन 9 एमएम व 02 जिन्दा कारतूस तथा राहुल के पास एक देसी राइफल व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे ये हथियार बिहार से खरीद कर लाए थे. सीओ ने बताया कि उक्त असलहों के बाबत बिहार पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है.

बताया जाता है कि राहुल राय करीब आठ-नौ महीना महीना पहले थाना कोतवाली क्षेत्र की लूट की घटनाओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस सम्बन्ध में थाना दुबहड़ पर मुअसं 271/17 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मुअसं 272/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’