पिकअप के धक्का से बाइक सवार दो युवक गंभीर
सिकंदरपुर, बलिया. बेल्थरा मार्ग पर मिर्जापुर चट्टी के समीप पिकअप के धक्का से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बांसडीह तहसील अंतर्गत राजपुर गांव निवासी इंद्रजीत कुमार (25)पुत्र श्रीराम तहवीरबिंद, अमरनाथ (18)पुत्र श्रीराम तहवीर बिंद बाइक द्वारा बेल्थरा अपने रिलेशन में जा रहे थे.
अभी वह सिकंदरपुर क्षेत्र के मिर्जापुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि बेल्थरा की तरफ से आ रहे पिकअप ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए .
मौके पर इकट्ठा लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट