बैरिया (बलिया)। गंगा पार नौरंगा के दो किशोर शनिवार को गंगा में नहाते समय डूब गए, जिन्हे एक घंटा बाद हरि यादव नामक स्थानीय गोताखोर द्वारा नदी से निकाला गया. दोनों को बेहोशी की हालत में भोजपुर जनपद के साहपुर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने आरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक गोलू (16) पुत्र टुनटुन ठाकुर तथा गुड्डू ठाकुर (13) पुत्र सतेंद्र ठाकुर नौरंगा गांव के सामने गंगा में नहा रहे थे. अचानक दोनों डूबने लगे. दोनों के डूबने के घंटा भर बाद गोताखोर हरि यादव द्वारा उन्हें गंगा से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार बैरिया शशिकांत मणि व एसएचओ परमानंद द्विवेदी बैरिया मौके पर पहुँचे. नायब तहसीलदार शशि कांत मणि ने दोनों के परिजनों से मिलकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता 48 घंटे के अंदर दोनों मृतकों के परिजनों को दे दी जाएगी.