बैरिया बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी

बैरिया (बलिया)। एक तरफ जहां सुरक्षा के लिए 100 नंबर की गाड़ियां पूरे इलाके में दिन रात एक की हुई हैं. वहीं बुधवार की रात बैरिया पुलिस चौकी के अत्यंत करीब दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के गेट का ताला तोड़कर चोर आसानी से लगभग साढे़ चार लाख नकद व लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए. दोनों घटनास्थलों पर चौकी प्रभारी बैरिया पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर जांच में जुट गए हैं. पीड़ितों द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है.


पहली घटना बैरिया-माझी मार्ग पर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा की बिल्डिंग में मां गायत्री ट्रेडर्स की है, जहां चोर फाटक का ताला तोड़कर भीतर घुसे, अंदर रखी आलमारी और उसके लॉकर का ताला व कैश बॉक्स तोड़कर 3 लाख 52 हजार 640 रुपये नकद, लगभग 29 हजार रुपये का रिचार्ज कूपन व 5 लाख से अधिक मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट व अन्य उपकरण चुरा ले गए. मां गायत्री ट्रेडर्स के मालिक पंकज कुमार मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे के लगभग अपनी दुकान पर पहुंचे तो फाटक का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए.


दूसरी घटना बैरिया कस्बे के ही तहसील मोड़ पर स्थित हीरो मोटोकॉर्प एजेंसी की है, जहां गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर कैश बॉक्स तोड़कर उसमें रखे लगभग 75 हजार रुपये नकद चुरा ले गए. वहां सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने ताला टूटा देखा तो मालिक संजय मिश्र व पुलिस को इसकी सूचना दी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE