आपदा मद के धन घपलेबाजी के आरोप में दो रजिस्ट्रार कानूनगो निलम्बित

बलिया। दो वर्षों से दैवी आपदा मद के करोड़ो रूपये गबन करके बचते आ रहे दो रजिस्ट्रार कानूनगो तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा की जांच में नहीं बच पाए. तहसीलदार की रिपोर्ट पर दोनों रजिस्ट्रार कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी तहसीलदार बलिया ने बुधवार को ही इन दोनों लोगों को जांच में दोषी पाए जाने पर अपनी रिपोर्ट एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी. एसडीएम सदर ने भी अपनी संस्तुति के साथ पत्रावली को जिलाधिकारी बलिया के यहां विधिक कार्यवाई के लिये भेज दिया था. जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश करते हुए दोनों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसडीएम सिकंदरपुर को इनके विरुद्ध प्रचलित जांचों के लिये जांच अधिकारी नियुक्त किया है. वही तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा की ही रिपोर्ट पर 15 दिनों से अधिक समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे वासुदेवा के लेखपाल बच्चन पांडेय को एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया. इन दोनों कार्यवाइयों में तहसीलदार के कठोर रुख से तहसील कर्मियों में हड़कम्प मच गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’