यूपी के प्रयागराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुलिसवाले एक-दूसरे पर डंडों से वार कर रहे हैं
बताया जा रहा है कि कथित तौर पर रिश्वत को लेकर इन दोनों पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हुई थी
इस घटना के सामने आने के बाद इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है, मामले की जांच जारी है
प्रयागराज। प्रयागराज के कौंधियारा थाने में तैनात दरोगा आशीष कुमार और सिपाही रामनरेश ने बीते ग्यारह अगस्त की रात आपस में ही गुत्थमगुत्था हो गए. वारदात के वक्त वे वर्दी पहने हुए थे. एक पेट्रोल पम्प के बाहर वे एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए और उसके बाद लाठी से भी एक दूसरे पर हमला बोल दिए. यह पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोप है कि वारदात के वक्त दोनों शराब के नशे में थे. वसूली को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसएसपी अतुल शर्मा ने दोनों को आज सस्पेंड कर दिया. साथ ही डीआईजी केपी सिंह ने भी मामले की जांच बैठा दी. प्रयागराज रेंज के डीआईजी केपी सिंह ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए एसएसपी अतुल शर्मा से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
Two policemen fight with each other allegedly over a bribe, in Prayagraj. Ashutosh Mishra, SP Crime, says “The incident took place day before yesterday. Both the policemen have been suspended. Investigation underway.”