सड़क हादसों में बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की जान गई

बलिया। बीते चौबीस घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई. यह घटनाएं भीमपुरा थाना क्षेत्र के बेलौली व नरहीं थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के तेतरपुर गांव के पास हुई. दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन भाग निकले.

भीमपुरा थाना क्षेत्र के बेलौली-भीमपुरा मुख्यमार्ग स्थित फरही नाले के समीप बुधवार की सुबह करीब सात बजे वाहन की चपेट में आने साइकिल सवार अंजनी मिश्र (40) निवासी सेमरी थाना भीमपुरा की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकले. अंजनी मिश्र खेतों की सिंचाई करने के लिए साइकिल से डीजल लेने के लिए जा रहे थे. इसी बीच तेज गति की आ रही वाहन की चपेट में आ गए. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

बलिया-भरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहीं थाना क्षेत्र में तेतरपुर नई बस्ती के पास मंगलवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राम किंकर ठाकुर (30) निवासी भरौली की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भाग निकला. वह भरौली गोलंबर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच हादसे की चपेट में आ गए. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इनकी मौत की खबर गांव पहुंचते हुए कोहराम मच गया. पत्नी रेखा का रो रोकर बुरा हाल है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’