

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
हरियाणा के करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर घरौंडा से आगे कोहंड फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में बलिया के कुंदन (24) और नितिका सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई. पानीपत से करनाल की तरफ आते वक्त किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार कुंदन और नितिका ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
