बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिधौली चौहान बस्ती में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल पक्ष की तरफ से लिखित तहरीर पुलिस को दे दिया गया है.
सिधौली चौहान बस्ती निवासी सानू चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव में ही उनकी पुरानी जमीन है, जिसको लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है. शनिवार को दोपहर में दूसरे पक्ष ने लाठी डंडा तथा धारदार हथियार लेकर अचानक उसके घरवालों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मां उर्मिला देवी, बड़े पोता राम लक्षन चौहान, चचेरे भाई अवधेश, संतोष चौहान और सानू गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.