


रसड़ा (बलिया)। नगर के आजाद चौराहा पर गुरुवार की दोपहर ट्रक एवं बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. आस पास के लोगो की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. वहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी छोटेलाल शर्मा (24) पुत्र सर्वजीत शर्मा तथा अमित शर्मा (27) पुत्र हरिशंकर शर्मा रसड़ा अपने मौसी के यहाँ आये हुए थे. यहां से बाइक से वे घर जा रहे थे कि चौराहा पर गाजीपुर की तरफ से समान लादकर बांसडीह जा रही ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, वहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर ठाकुर मसीह निवासी बांसडीह को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है.
