बलिया। नगरा-गड़वार मार्ग पर इंदरपुर बाजार में टाटा टियागो व कमान्डर जीप आमने-सामने टकरा गई.
जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल भेजवाने के साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. बुधवार की सुबह नगरा से बलिया जा रही तेज रफ्तार कार की टक्कर नगरा जा रही कमाण्डर जीप से हो गयी. इससे जीप सवार प्रभु प्रसाद (48) निवासी गोठाई, नगरा व फजरू रहमान (35) नरही, नगरा की घटनास्थल पर हक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे गड़वार एसओ राम सिंह ने कार सवार राजेश्वर निवासी गोठाई व गोकुलन निवसी नगरा. को अस्पताल भेजवाया. हादसे में प्रभु की पत्नी सरस्वती भी घायल हो गयी है.