साइकिल सवार को बचाने में पलटी बाइक, दो घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सीएचसी सोनबरसा के सामने एक साइकिल सवार को बचाने मे दो बाइक सवार युवक गुरुवार को घायल हो गए. गंभीरा हालत में इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बैरिया की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

जानकारी के आनुसार जगदेवा गांव निवासी हीरालाल राम (22) व अखिलेश राम (24) किसी आवश्यक कार्य से बिहार के छपरा (सारण) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक एनएच 31 पर सायुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के सामने एक साइकिल सवार सामने आ गया. उसे बचाने मे बाइक असन्तुलित हो कर पलट गयी. जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. आनन फानन मे राहगिरों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी सोनबरसा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हीरा लाल राम को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’