रसड़ा में सड़क दुर्घटनाओं में दो और गड़वार में दर्जन भर घायल

रसड़ा/गड़वार (बलिया)। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गड़वार में दो जीपों की भि़ड़ंत में दर्जन भर लोग घायल हो गए.

पहली दुर्घटना बलिया मार्ग के त्रिपाठी चित्र मंदिर के पास हुई. बताते है कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी आशुतोष गिरी (17) पुत्र रमेश गिरी बाइक द्वारा रसड़ा से घर जा रहा था. इसी बीच त्रिपाठी चित्र मंदिर के पास मैजिक वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दी. इसी प्रकार कासिमाबाद मार्ग स्थित नवीन कृषि मण्डी के पास सड़क के किनारे पान की दुकान के सामने खड़े चिलकहर निवासी अनिल राम (40) पुत्र बैजनाथ को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचारार्थ स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

उधर, गड़वार कस्बा के पूरब बलिया-गड़वार मार्ग पर विपरीत दिशाओं से आ रही दो जीपों की आपस में टक्कर से जीप के परखच्चे उड़ गए. बलिया की तरफ से सामान लदी जीप आ रही थी कि कमांडर जीप के अचानक सामने आने से दोनों में टक्कर हो गई. इससे जीप में सवार दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में जयप्रकाश (55), सूरजी देवी (50), अनिता (25) परसियां थाना गड़वार शामिल हैं. क्षतिग्रस्त जीप व एक चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’