![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर(बलिया)। दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी अंजनी कुमार राय मनियर ब्लाक में सहायक लिपिक के पद पर सेवारत हैं. वह सुबह बाइक द्वारा ब्लाक कार्यालय मनियर जा रहे थे. जैसे ही खरीद चट्टी पर पहुंचे की सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया. मौके पर जुटे लोगों ने अंजनी को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उधर नगरा थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी दीनानाथ(45)छत की ढलाई करने वाली मशीन पर बतौर मजदूर काम करते हैं. बुधवार को सुबह वह मशीन पर बैठ कर थाना क्षेत्र के कुड़ियापुर गांव में छत की ढलाई हेतु जा रहे थे. गांव के बाहर बंधा पर मशीन हिचकोले ले कर चल रही थी. उसी दौरान दीनानाथ मशीन से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद साथ के अन्य मजदूर इलाज हेतु उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.