रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के संवरुपुर गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. इस संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए, सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. जमीन विवाद के संघर्ष में एक ही परिवार के कंगालू राजभर (50 वर्ष), सरिता (18 वर्ष) व पुष्पा (47 वर्ष) घायल हो गईं.