रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को दो वृद्ध समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. नगर के प्यारेलाल चौराहे पर सड़क पार करते समय कोतवाली क्षेत्र के बालीपुर निवासी देश कुमार दुबे 65 वर्ष बाइक के धक्के से घायल हो गये. नगरा थाना के नरही निवासी अविनाश कुमार सिंह 20 वर्ष पुत्र शमशेर बहादुर सिंह, शमशेर बहादुर सिंह 60 वर्ष बाइक से घर से रसड़ा आ रहे थे, कि राधोपुर चट्टी के समीप खड़ी ट्रैक्टर से जा भिड़े. जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान तीनो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.