बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से बुधवार सुबह 10 बजे 11 हजार के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दो भैंसों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से पशु स्वामी को भारी क्षति हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ गांव निवासी मोहम्मद नसीम अपने दो भैंसों व एक पड़िया को चराने के लिए बुधवार को घर से ले जा रहे थे. बीच रास्ते में दोनों भैंसे हाइटेंशन तार लगे विद्युत पोल तार (छरकी) से अपने शरीर को रगड़ने लगी. इसी बीच तार में प्रवाहित हो रहे 11 हजार विद्युत् करेंट के चपेट में आ गयी. जिससे दोनों भैंसों की की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
पशु स्वामी मो. नसीम का कहना है कि पूर्व में भी दो बकरियां हाइटेंशन तार के चपेट में आ चुकी हैं. बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी परन्तु विभाग का कोई कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आया. बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद तहसील कर्मचारी व बिजली विभाग के जेई सुधीर यादव ने पहुँचकर घटना की जानकारी ली.