ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत, एक चोटिल, चिकित्सक ने किया रेफर

road accident Symbolic

युवक बड़े पापा के दाह संस्कार के बाद फलाहार लेकर वापस हो रहे थे घर

घटना की सूचना पाकर जांच में जुटी पुलिस

बिल्थरारोड (बलिया). उभांव थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे पनिसरा गांव में सिंचाई नहर पुलिया के समीप बाइक सवार तीन युवकों की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि अमर माली नामक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र सफल बल सीएचसी सीयर पहुँचकर दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया मर्चरी हाउस भिजवा दिया. इलाज कर रहे चिकित्सक कुशाग्र सिंह ने चोटिल युवक अमर माली की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के कटहर बारी हल्दीरामपुर गांव निवासी अंकित (19) पुत्र लोकनाथ माली, चन्दन (20) पुत्र रामसेवक माली और अमर (24) पुत्र हरिनारायण माली अपने बड़े पापा हरी सेवक के दाह संस्कार में नदी के किनारे हल्दी रामपुर में गए थे. दाह संस्कार के बाद मालदह चट्टी पर फलाहार का सामान खरीदने चले गए थे, वापसी में देर शाम करीब 8 बजे बाइक से वापस घर आते समय बेल्थरारोड की तरफ से जा रही ट्रक से पनिसरा गांव के समीप आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे तीनो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई. तीसरे अमर माली को घायल अवस्था में लोगो की मदद से 108 नम्बर एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सीयर में उपचार के लिए दाखिल कराया गय जहाँ डॉक्टर ने अंकित (19) और चंदन (20) को मृत घोषित कर दिया, वही गम्भीर रूप से घायल अमर माली को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुची उभांव पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया.इस घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. चिकित्सकीय रिकार्ड को माने तो चोटिल युवक शराब के नशे में पाया गया.
बिल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE