पंदह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद मोड़ पर एक बाइक ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना उस समय हुई जब सिकंदरपुर से अपने घर शादी के लिए पटाखे लेकर मोनू यादव (24 वर्ष) पुत्र सीताराम यादव निवासी सिंगापुर मनियर और अरविंद यादव (19 वर्ष) पुत्र मुरलीधर यादव निवासी हिसारगण मनियर के लिए जा रहे थे. वे अभी वह खरीद मोड़ पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर को देख अपनी बाइक में ब्रेक लगा दिए. इसके चलते बाइक असंतुलित होकर गिर गई तथा वह दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. आसपास के मौजूद लोगों ने उन्हें सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.