भरौली (बलिया)। 132 शीशी देशी दारू के साथ दो युवकों को नरही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताते चले कि उजियार तिराहे पर एसओ नरही परमानंद दुबे अपने हमराहियों के साथ रूटिंग चेकिंग के दौरान 132 शीशी देशी दारू संग दो युवक हिरासत में ले लिया. पकड़े गए हरीश राम पुत्र काशू राम एवं मदन राम पुत्र मुंशी राम निवासी इटाढ़ी बिहार है. ये दोनों युवक नाव के जरिए बिहार जाने वाले थे. शक के आधार पर इनकी तलाशी ली गई. इनके पास से देशी दारू बरामद हुई.