सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम अभियान के अंतर्गत मंगलवार की सुबह सिकंदरपुर एसआई अजय प्रताप सिंह ने दो अलग-अलग स्थानों से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कथोडा गांव स्थित नदी किनारे कैलाश साहनी पुत्र राम आशीष साहनी ग्राम डूमहर रवली जिला सिवान बिहार व बृजेश भारती पुत्र लालबहादुर भारती निवासी कथोड़ा को शराब व बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान कांस्टेबल विमल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.