


रसड़ा (बलिया) | स्थानीय श्रीनाथ मठ से महाशिव रात्रि के पर्व पर शिव बरात गाजे बाजे के साथ निकली गयी.
शिव बारात स्टेशन रोड व छितौनी स्थित अमली बाबा होते हुए पुनः नाथ बाबा के यहां समाप्त हो गयी. शिव बारात में हाथी-घोड़े, ऊंट के गाजे-बाजे भक्ति मय गीतों एवं हर हर महादेव के नारों के द्वारा पूरा नगर ही शिव मय रहा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव बारातियों ने बड़े ही धूम धाम से बरात निकाली. इस बरात में अनेक शिव भक्त अपने अपने अंदाज में शामिल रहे. बरात में अनेक प्रकार की शामिल झांकिया आकर्षण के केन्द्र बिंदु बनी रही.
Read These:
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_