बांसडीह (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत बांसडीह में नगर के कार्डधारकों को बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा राशन वितरण में परिवार के मुखिया को ही राशन देने की तुगलकी फरमान के विरुद्ध आज युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर राशन से वंचित कार्डधारकों को राशन देने की माँग की है.
उक्त जानकारी देते हुए प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की नगर पंचायत में इस बार बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से राशन वितरण कोटेदारों द्वारा किया जा रहा है. जिसमें कार्डधारक के मुखिया को ही राशन देने की तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है. जबकि प्रदेश सरकार का निर्देश है कि कार्डधारक के परिवार का कोई भी सदस्य जिनका नाम राशनकार्ड में अंकित हो और उसका आधार लिंक हो वह बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से राशन ले सकता है. लेकिन ऐसा हो नही रहा है एवं सैकड़ो लोग राशन से वंचित हो गये हैं.
अब तक इस प्रक्रिया से कम ही लोग राशन ले पाये है. लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. प्रतुल कुमार ओझा ने चेतावनी देते हुये कहा की नगर पंचायत के सभी कार्डधारकों का राशन वितरण नही किया गया तो कार्डधारक आपूर्ति विभाग का घेराव करेंगे एवं क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.