डीएम के सख्त तेवर से कोटेदारों में हड़कम्प

बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं. अब शिकायत की पुष्टि होने पर सिर्फ कोटेदार ही नहीं, पर्यवेक्षक भी नपेंगे. जिलाधिकारी ने शिकायतों के लिए एक नम्बर भी सार्वजनिक किया है. इस आदेश से वह कोटेदार जो घपलेबाजी के माहिर खिलाड़ी हैं, उनमें हडकम्प मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें – राशन वितरण में गड़बड़ी हो तो करें शिकायत : जिलाधिकारी

कई कोटेदारों ने नाम न छापने की गुजारिश के साथ कहा कि लगे हाथ गोदाम पर ही कुन्तल पीछे हो रही वसूली पर भी अपना रुख सख्त कर देते उसे भी बन्द करा देते. भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से विराम लग जाता. 60 रुपये कुन्तल वसूली के बाद सिर्फ कोटेदारों से इमानदारी की अपेक्षा रखना कहा न्याय संगत है. दूसरी तरफ हर कोटे की दुकान के लिए निश्चित किए गए पर्यवेक्षक जो घर बैठे नजराना लेकर सही वितरण का हस्ताक्षर कर देते थे, वह भी जिलाधिकारी के आदेश पर माथा थाम लिए हैं. जिलाधिकारी ने राशन वितरण व्यवस्था पर विषेश ध्यान दिया है. लापरवाही पर कोटेदारों के साथ लगाए गए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’