ट्रक के चपेट में आकर दम्पति घायल

बैरिया(बलिया)। थानान्तर्गत रानीगंज-सुरेमनपुर के बीच पासवान चौक पर शुक्रवार की दोपहर भूत झड़वा कर बाइक सवार दम्पति ट्रक के चपेट में आ गये, जिसमें पति को पैर में गम्भीर चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जीप पर बैठा कर घायल दम्पति को इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा ले गई. बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बाइक और ट्रक व उसके चालक को भी थाने ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के ही बांसडीह थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी योगेन्द्र कश्यप अपनी पत्नी के साथ बाइक से इलाके के नवका टोला भूत-प्रेत झड़वा कर वापस लौट रहे थे कि पासवान चौक पर सुरेमनपुर की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आ गये.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE