नो एंट्री के समय ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत

road accident

बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में गुरुवार को नो इंट्री के समय एक ट्रक ने 11 वर्षीय छात्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र कोचिंग में क्लास करने जा रहा था. हादसे से बाजार में कोहराम मच गया. वह अपने नाना के घर रहकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं ट्रक की हवा निकाल दिया गया, ताकि ट्रक लेकर चालक भाग न सके. भारी भीड़ की सूचना पर सीओ उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया. भीड़ को समझाबुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’