कालजयी लोक शिल्पी वीरेंद्र सिंह धुरान को भावभीनी सुर श्रद्धांजलि

बलिया। भोजपुरी के कालजयी लोक शिल्पी वीरेंद्र सिंह धुरान की स्मृति में मंगलवार को उनके पैतृक गांव बसंतपुर में उनके शिष्यों ने सुर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया के जानेमाने कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से अपने आदर्श गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम की शुरूआत धुरान के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस मौके पर दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपने-अपने प्रस्तुतियों को धुरान के प्रति समर्पित करते हुए समा बांधा. रातभर श्रोताओं ने आनंद के सागर में गोता लगाया. इस मौके पर गायक कलाकार, बुद्धिजीवी साहित्यकारों ने धुरान के नाम पर चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में भोजपुरी लोकगायन पर अध्ययन केंद्र खोले जाने एवं धुरान की आदमकद प्रतिमा स्थापना करने की मांग रखी. इस मौके पर गोपाल राय, तिवारी बुढ़ा सिंह ब्यास, स्वामीनाथ, प्रेमशंकर, सुरेंद्र सिंह, छाई पांडेय, कमलेश देहाती, मुक्तेश्वर दूबे, रामइकबाल, भरत राय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’