शहीद अमित तिवारी की 11 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र के किशुनीपुर स्थित तिवारी टोला में सोमवार को शहीद अमित तिवारी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उपस्थित दर्जनों लोगों ने शहीद अमित तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दीं. इस अवसर पर सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय ने कहा कि शहीद की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती. जो व्यक्ति अपने देश के लिए शहीद होता है, वह देवतुल्य हो जाता है. दुबहर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुन्ना सिंह ने कहा कि दुबहर ब्लॉक के शहीदों की स्मृति में हम से जो भी संभव हो सकेगा, वह हमेशा करने के लिए तत्पर रहूंगा. उन्होंने शहीद अमित तिवारी के नाम पर उनके गांव के सामने एनएच 31 पर शहीद द्वार का निर्माण करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे, अमरनाथ गिरि, निर्मल सिंह, विजयनारायण तिवारी, नमोनारायण तिवारी, कृष्ण कुमार पांडेय, अन्नपूर्णानंद तिवारी, अरुण सिंह, सच्चिदानंद पाठक, मुन्ना तिवारी, दारा तिवारी आदि उपस्थित थे. सभी का आभार प्रकट शहीद के पिता शोकहरण तिवारी ने किया.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’