त्रिभुवन बने बलिया के नए सीआरओ
बलिया. जनपद में रिक्त चल रहे मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) के पद पर लखनऊ से आकर वर्ष 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी त्रिभुवन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बातचीत में नवागत सीआरओ ने कहा कि शासन के मंशानुरूप एवं जिलाअधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में नियमानुसार कार्य होंगे.
सीआरओ ने बताया कि उनके न्यायालय में जो भी पुराने मुकदमे हैं उनको शीघ्र ही निपटाया जाएगा.
बताते चलें कि श्री त्रिभुवन इससे पहले बनारस, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर में एसडीएम एवं मऊ जनपद में नगर मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं. शाहजहांपुर में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) रहने के बाद प्रतीक्षा सूची में थे.
लखनऊ से यहां शासन ने इस पद पर भेजा है. त्रिभुवन एक अच्छे स्वभाव के कर्मठ ईमानदार अधिकारी हैं. साथ ही अपने सहयोगियों से कहा कि आने वाली जनता से मधुर भाषा का प्रयोग करें.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.