सिकंदरपुर में सैय्यद शाह वली कादरी की दरगाह पर वृक्षारोपण

Tree plantation done at Dargah Hazrat Syed Shah Wali Qadri Sikandarpur Ballia

दरगाह हज़रत सैय्यद शाह वली कादरी सिकंदरपुर बलिया में किया गया वृक्षारोपण

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय दरगाह हज़रत शाह वली क़ादरी में मुतवल्ली दरगाह डॉ. सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली के नेतृत्व में प्रोफेसर सैयद सिराजुद्दीन अजमली ( प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), सैयद जाफर हसन अजमली, सैयद जियाउद्दीन अजमली ने दरगाह प्रांगण में पौधरोपण किया.

उन्होंने कहा कि वृक्ष से ही हमें जीवन मिलता है. अगर ऐसे ही पौधरोपण करते रहे और लोग पेंड़ न लगाएं तो एक दिन ऐसा आएगा कि हमें दुनिया में सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा.

कहा कि हर व्यक्ति को एक एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि हम अपने वातावरण को शुद्ध और सुंदर बना सकें. उन्होंने नगर वासियों से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की है. इस अवसर पर सलीम, राजा अंसारी और सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’