33 केवीए लाइन पर टूटकर गिरा पेड़, बेल्थरारोड में विद्युत आपूर्ति हुई ठप

बेल्थरारोड में जर्जर तार के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई थी और अब रविवार को सिकन्दरपुर के नवानगर में 33 केवीए के तार पर एक पेड़ के गिरने से यहां की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति में बार – बार बाधा से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है।

जनपद से 65 किमी दूर स्थित बेल्थरारोड तहसील में अत्यधिक गर्मी, ठण्ड या बरसात के दौरान बिजली की आपूर्ति काफी दयनीय हो जाती है। कारण है जर्जर तारों का बार-बार टूटना। आंधी आदि के दौरान तो 36 से 48 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति का जाना तय है। रविवार को भी सिकन्दरपुर क्षेत्र के नवानगर स्थित सेंट्रल बैंक के पास एक बबूल का पेड़ 33 केवीए के तार पर गिर जाने से बिल्थरारोड की विद्युत आपूर्ति घंटों से बाधित चल रही है।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’