बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने रविवार को बलिया नगर स्थित अपने आवास पर बताया कि राज्य सरकार ने गिट्टी, मोरंग व बालू पर एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर लगने वाले ट्रांजिट शुल्क को समाप्त कर दिया है. अब बिहार से आने वाले गिट्टी, मोरंग व बालू को ना तो वन विभाग रोकेगा और ना ही पुलिस. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा, और विकास में गति आएगी. साथ ही कहा कि यदि कोई गिट्टी मोरंग को डंप करके व्यवसाय करता है, तो वह सेल टैक्स के दायरे में आ जाएगा. बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि रुका हुआ निर्माण कार्य अब शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर गिट्टी, बालू, मोरंग से लदे वाहन को कोई पुलिस या वन विभाग के अधिकारी रोक करते हैं, तो उन्हे अवगत कराया जाए. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. खाद्यान्न घोटाला की चर्चा करते हुए राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि किसान अब अपनी कृषि उपज को हिंदुस्तान के किसी भी बाजार में ले जाकर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. उसे कहीं भी कोई टैक्स नहीं होगा, बशर्तें उनके पास अपनी जोतबही होनी चाहिए. उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा. नरहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छठ पूजा के दिन भर्ती महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सा के अभाव में मौत के मामले में राज्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में आठ के खिलाफ कार्रवाई विचाराधीन है. जिसमें 4 डॉक्टर शामिल हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि खाद्यान्न घोटाले की जांच बलिया तथा सीतापुर में सीबीआई द्वारा चल रही है. जांच में बड़े बड़े ठेकेदार आ रहे हैं. खाद्यान्न की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के सरकार के संकल्प को दोहराया.