गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन के द्वारा दस उप निरीक्षकों का गुरुवार की देर रात फिर फेरबदल कर दिया गया है.
पुलिस लाइन में तैनात क्षितिज त्रिपाठी को डीसीआरबी प्रभारी, शिवानंद मिश्रा को स्वाट टीम सर्विलांस प्रभारी बनाया गया. विश्वेश्वरगंज चौकी इंचार्ज उमाशंकर पांडेय को एसआई कोतवाली, सर्विलांस सेल प्रभारी अखिलेश मौर्या को मच्छटी पुलिस चौकी प्रभारी, मच्छटी रामसकल यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया. स्क्वायर्ड टीम के राजेश त्रिपाठी को करंडा से संबद्ध कर दिया गया, दुल्लहपुर थाने पर तैनात अशोक तिवारी को शहर कोतवाली में तैनात कर दिया गया. भुड़कुड़ा थाने पर तैनात महेद्र कुमार को विश्वेश्वरगंज पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया. गहमर थाने में तैनात विनय सिंह को गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया. जमानियां कोतवाली में तैनात गोविंद कुमार यादव को लोटन इमली पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है.