छात्रवृत्ति संबंधी नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 8 जून को

बलिया। शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए पूर्वदशम्, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षण संस्थानों के नामित नोडल अधिकारियों का जनपद स्तर पर एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन 8 जून को होगा. यह कार्यशाला जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की देख-रेख में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा किया जाना है. इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा के लिए आॅनलाइन भरे जाने वाले पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की फीस, पाठ्यक्रम का प्रकार आदि का विवरण सही-सही भरा जा सकें.

समस्त राजकीय एवं अनुदानित इण्टर कालेज/महाविद्यालय/आई0टी0आई0/ पाॅलीटेक्निक कालेजों का प्रशिक्षण 11.30 से 12.30 बजे तक, समस्त वित्तविहीन इण्टर कालेज/महाविद्यालयों का प्रशिक्षण 01 से 02 बजे तक, वित्तविहीन हाईस्कूल, मदरसा आलिया एवं उच्च आलिया मदरसें एवं समस्त छूटे हुए शैक्षणिक संस्थानों का प्रशिक्षण 2.30 से 3.30 बजे तक होगा. समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त संस्थाओं के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी को प्राशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्देशित करें.