बलिया। विकास भवन सभागार में बुधवार को वेबकास्टिंग सहायकों की ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण में यह बताया गया कि वेबकास्टिंग में क्या दिखाना है और क्या नहीं. जिले के कुल 38 केंद्रों पर वेबकास्टिंग होनी है. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर की समस्त गतिविधि को दिखाना है. इस बात का ध्यान रहे कि जहां वोट दिया जा रहा हो, वहां मतपत्र नहीं दिखना चाहिए. मत की गोपनीयता का पूरा ख्याल रहे. साथ ही निष्पक्ष रहें और अपने दायित्वों का प्रति गम्भीर रहें. आयोग की नजर उन केंद्रों पर रहेगी. यह भी कहा, वेबकास्टिंग का कार्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में एक है. निर्वाचन के दिन सभी आफिसियल ड्रेस में रहें. सबके पास आईडी कार्ड जरूर रहे और उसे गले मे टांगे रहे. ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह ने बताया कि 24 नवम्बर को टेबलेट देकर फिर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इससे पहले सभी सहायक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर बिजली आदि देख लें. वेबकास्टिंग के लिए जगह आदि भी निर्धारित कर लें. सीडीओ सन्तोष कुमार, सऊद अहमद, ईडीएम अभिजात सिंह, अपर सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव आदि रहे.
निर्वाचन सामग्री वितरण करने वाले कर्मियों को दी गई जानकारी
मतदान पार्टियों को निर्वाचन सामग्री देने वाले कर्मियों का भी प्रशिक्षण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ. प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने एक-एक बारीकियों को बताया. कहा कि निर्वाचन सामग्री के वितरण में भी सावधानी बरतना जरूरी होता है. बताई गई बातों को ध्यान से सुने.