प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारियों ने डीएम को दिया पत्रक

बलिया। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा  संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल-कूद  तथा शारीरिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु शासन के निर्देश अनुसार खेल-कूद एवं शिक्षा  को अंशकालिक संविदा पर अनुदेशकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा कार्यालय तथा नेट के  आकड़ों में आ रहे अन्तर को सुधार करने के लिए प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी  को पत्रक सौंपा है.

पत्रक में  कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद तथा प्रदेश शासन  के निर्देशानुसार प्रदेश के विद्यालयों में खेल-कूद तथा शिक्षा की अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा  पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. इस  सम्बन्ध में में 24 अक्टूबर से जिले स्तर पर आवेदन पत्र भी लिए जाएंगे. इस  सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से बीपीएड डिग्रीधारियों के लिए 356 रिक्त सीटों का विवरण जारी  किया गया है. जबकि नेट पर पर रिक्त सीटों  का आकड़ा 389 आ रहा है, जिससे बेसिक कार्यालय की रिक्त सीटों का जो ब्योरा है, वह नेट से निकाले गए रिक्त सीटों से मिलान नहीं हो रहा है. बीपीएड डिग्रीधारियों ने डीएम से आग्रह किया है कि रिक्त सीटों की गणना में जो अंतर है, उसको सुनिश्चित कराते हुए एक उचित गणना कराते हुए रिक्तियों संशोधन कराने की कृपा करें.जिससे कि जिले के अधिक से  अधिक बीपीएडधारी आवेदन कर सकें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’