रेवती स्टेशन के पास बाधित रहा ट्रेनों का आवागमन

रेवती (बलिया)। छपरा-वाराणसी रेलखण्ड पर रेवती रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पश्चिम गायघाट गांव के सामने रविवार को रेल गेट संख्या 14 सी के करीब रेल ट्रैक में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर रेलवे लाइन को ठीक करने की कवायद में जुट गए.

करीब एक घंटा पश्चात 10 किलोमीटर प्रतिघंटा के कॉसन पर ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू हो गया. तत्पश्चात धीरे-धीरे कॉसन की गति बढ़ाई गई. मूसलाधार बारिश के बीच किसी कारणवश गायघाट गांव के सामने रेलवे ट्रैक अचानक में खराबी आ गई, जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. गाड़ी सं.4649 सरयू यमुना एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर करीब एक घण्टे तक खड़ी रही. रेल लाइन ठीक होने के पश्चात पुनः परिचालन शुरू हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’