सीएम के बलिया आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट

बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को बलिया आगमन को देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया गया है.यह आदेश मुख्यमंत्री के जिले में रहने तक प्रभावी रहेगा. एसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि फेफना की ओर से शहर क्षेत्र तथा बैरिया की तरफ जाने वाले वाहन फेफना से गढ़वा-सुखपुरा होकर तथा बैरिया की तरफ से आने वाले वाहन फेफना-रसड़ा-गड़वार की ओर जाने वाले सभी वाहन बैरिया के चिरैया मोड़ से ही सहतवार-सुखपुरा होकर जाएंगे .


निगरानी समिति के सदस्यों से सीएम का होगा संवाद

बलिया. कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचाने एवं उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए जनपद में गठित निगरानी समितियों ने बुधवार को 598 गांव का भ्रमण किया समितियों ने 55 मेडिकल किट उपलब्ध कराएं 6194 टेस्ट कराए गए जिसमें मात्र एक मामला पॉजिटिव निकला. एक्टिव मामले 21 पाए गए जबकि 3 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि निगरानी समितियों से मुख्यमंत्री बलिया आगमन पर शुक्रवार को संवाद भी करेंगे.


(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE