सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन गांव में मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे के लगभग अपने पिता से मिलने जा रही 9 वर्षीया बालिका को ट्रैक्टर ने रौंदा. बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को कब्जे में ले लिया.
थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन निवासी सुदीप की 9 वर्षीय पुत्री काजल रोज की भांति शाम को अपने पिता से मिलने के लिए गांव के बाहर स्थित स्कूल के समीप जा रही थी कि पीछे से तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने उसको रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बालिका को कुचलने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग रहा था कि ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसको पकड़ लिया और 100 नं. पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में ले थाने ले आई. काजल का पिता ईंट- भट्टे पर ईंट पाथने का कार्य करता है. अपनी लाडली की मौत का समाचार सुनकर वह अपना सुध- बुध खो बैठा. वहीं काजल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.